Sarkari Naukri: 10वीं, 12वीं पास के लिए निकली बंपर नौकरियां, 81 हजार रूपये तक सैलरी, ऐसे करें आवेदन

तमिलनाडु के वेलिंग्टन स्थित डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज में 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरियां निकली हैं। यहां क्लर्क से लेकर ड्राइवर और एमटीएस तक पर भर्तियां हो रही हैं।

hindi news, sarkari job, sarkari naukri, jobs, government jobs, hindi jobs online, latest news in hindi, sarkari jobs latest 2021, jobsarkari


Sarkari Naukri : नमस्कार दोस्तों Khabri Deep में आपका स्वागत है, जी हाँ दोस्तों आपने शीर्षक में सही पढ़ा है। दोस्तों सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीजन क्लर्क, सिविलियन मोटर ड्राइवर और कारपेंटर जैसे पदों की भर्तियां निकली हैं। यह भर्तियां कमांडेंट, डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज, वेलिंग्टन, तमिलनाडु में हो रही हैं। कॉलेज की ओर से जारी जानकारी में कहा गया है, कि स्टेनोग्राफर II, सिविलियन मोटर ड्राइवर, लोअर डिवीजन क्लर्क, सुखानी, कारपेंटर, और एमटीएस के पदों पर कुल 83 वैकेंसी उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को आवेदन ऑफलाइन करना है। आवेदन फॉर्म किसी भी तरह 22 मई 2021 तक जमा हो जाना चाहिए। अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट http://dssc.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।


ये है वैकेंसी का विवरण


  • स्टेनोग्राफर II- 04
  • लोअर डिवीजन क्लर्क- 10
  • सिविलियन मोटर ड्राइवर- 07
  • सुखानी- 01
  • कारपेंटर- 01
  • मस्टी टास्किंग स्टाफ (ऑफिस एवं ट्रेनिंग)- 60

ये है आवेदन की आयु सीमा


दोस्तों स्टेनोग्राफर II, लोअर डिवीजन क्लर्क, सिविलयन मोटर ड्राइवर पद के लिए आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि सुखानी, कारपेंटर, एमटीएस के लिए 18 से 25 वर्ष निर्धारित है।

ये है वेतनमान


  • स्टेनोग्राफर II- लेवल-4 (25500-81100/-)
  • लोअर डिवीजन क्लर्क- लेवल-2 (19900-63200/-)
  • सिविलियन मोटर ड्राइवर- लेवल-2 (19900-63200/-)
  • सुखानी- लेवल-2 (19900-63200/-)
  • कारपेंटर- लेवल-2 (19900-63200/-)
  • मस्टी टास्किंग स्टाफ (ऑफिस एवं ट्रेनिंग)-लेवल-01 (18000-56900/-)


इतना होना जरूरी है शैक्षिक योग्यता और अनुभव


1 : दोस्तों स्टेनोग्राफर II- 12वीं पास होना चाहिए। साथ में 10 शब्द प्रति मिनट की डिक्टेशन स्पीड और कंप्यूटर पर 50 मिनट प्रति शब्द अंग्रेजी और 65 शब्द प्रति मिनट हिंदी के ट्रांसक्रिप्शन स्पीड।


2 : दोस्तों लोअर डिवीजन क्लर्क- 12वीं पास होने के साथ 35 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी और 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग स्पीड।


3 : दोस्तों सिविलियन मोटर ड्राइवर- 12वीं पास होने के साथ हैवी व्हीकल चलाने का लाइसेंस. साथ में दो साल वाहन चलाने का अनुभव भी।


4 : दोस्तों सुखानी- 12वीं पास होने के साथ तैराकी का सर्टिफिकेट और छोटी नौकाएं चलाने का दो साल का अनुभव


5 : दोस्तों कारपेंटर- 12वीं पास होने के साथ दो साल का अनुभव या इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से पास होने का सर्टिफिकेट और दो साल का अनुभव होना चाहिए।


6 : दोस्तों मस्टी टास्किंग स्टाफ (ऑफिस एवं ट्रेनिंग)-10वीं पास होना चाहिए।


Post a Comment

0 Comments

close