वैसे तो आज रविवार था नन्ही अंजली की छुट्टी थी पर वो भी सुबह 5 बजे उठ गई ...ये देखकर उसकी मम्मी ने पूछा-बेटा इतनी जल्दी कयो उठ गई तो अंजली बोली -मम्मी मुझे पापा संग मोरनिग वाक पर जाना है ...वहां बहुत सी बटरफ्लाई और कलरफुल फ्लावर्स है ना ...मुझे भी देखना है ...
मम्मी - नही बेटा ऐसा नही है ...तुम्हारे पापा तो नदी किनारे सैर करने जाते है वहां ना तो कोई बटरफ्लाई होती है ना रंग बिरंगे फूल...
अंजली- हूं....मम्मी आपको नही पता ...कल पापा के फ्रैंड आये थे तो पापा उनसे कह रहे थे सुबह उन्हें भी मोरनिग वाक पर आना चाहिए वहां एक से बढकर तितली और रंगों भरे फूल दिखते है ....
अंजली की मम्मी समझ गई उसके पति किसे तितली और किसे रंग बिरंगे फूल कहते है तो उसने अंजली से कहा - बेटा ...तुम्हारे पापा मजाक करते है वैसे वो जिन्हें तितलियां और रंग बिरंगे फूल कहते हे ना वो वहां आनेवाली लडकियां और आंटिया होती है ...
नन्ही अंजली बोली - तब तो मम्मी मे तितली हुई और फूल ना ...मतलब पापा की तरह दूसरे अंकल भी हमें ऐसे ही देखते होगे ....पास ही तैयार हो रहे मोरनिग वाक को जाने के लिए अंजली के पिता का सिर शर्म से झुक गया....दोस्तों बहुत कम शब्दों मे बहुत बडी बात है आशा है आप मेरा इशारा समझ गए होगे ....
एक सुन्दर रचना...
#दीप...🙏🙏🙏
0 Comments