Global Market में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Bike) की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में सभी दिग्गज कंपनियां नए मॉडल मार्केट में लॉन्च कर रही हैं। अब चीन की टॉप ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा (Alibaba) भी इस रेस में कूद पड़ी है और एक पहिए वाली इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) लॉन्च कर दी है।
Alibaba ने Launch की एक पहिए वाली Electric Bike, आगे झुकने से पकड़ती है Speed, देखें फोटोज

एक पहिए वाली Electric Bike ने खींचा ध्यान

elastic bike hindi news technology news

दोस्तों Alibaba Group की एक पहिए वाली इस अजीबोगरीब बाइक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। पहले एक पहिए वाली बाइक सिर्फ सर्कस में नजर आती थी। लेकिन अलीबाबा (Alibaba) की ये पेशकश अब सड़कों पर भी दौड़ सकेगी।

आगे झुकने से रफ्तार पकड़ती है ये Electric Bike

elastic bike hindi news technology news

दोस्तों Alibaba ने इस बाइक को खास तकनीक से बनाया है। अलीबाबा कंपनी के अनुसार, बाइक को चलाने यानी आगे बढ़ाने के लिए सामने की ओर झुकना पड़ता है, और पीछे की ओर झुकने से इस  Electric Bike की रफ्तार कम हो जाती है।

डुकाटी मॉन्स्टर से प्रेरित है बाइक का डिजाइन

elastic bike hindi news technology news

दोस्तों इस Electric Bike में स्टील का ट्रेलिस फ्रेम (Trellis Frame) और एक फॉक्स फ्यूल टैंक दिया गया है। ये फ्यूल टैंक डुकाटी मॉन्स्टर (Ducati Monster) की डिजाइन से प्रेरित है। खास बात है ये कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में पिलियन रियर सीट दी गई है। हालांकि ये कितना कारगर है ये कहा नहीं जा सकता।

सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर चलेगी ये Electric Bike

elastic bike hindi news technology news


दोस्तों इस इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) में पैनासोनिक बैटरी (Panasonic Battery) पैक मिलता है। कंपनी का दावा है, कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 100 किमी की ड्राइविंग रेंज देगी। इस बाइक को 3 से 12 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

सिर्फ 40 किलोग्राम है इस Electric Bike का वजन

elastic bike hindi news technology news


दोस्तों इस बाइक की Electric Motor 2,000 watt की पावर जेनरेट करती है। इस Electric Bike की टॉप स्पीड 48KM प्रतिघंटा है। ये बाइक दूसरे बाइक के मुकाबले काफी हल्‍की है, और आपको बता दे, कि इस बाइक का वजन मात्र 40 KG है।

जानिए कितनी है इस Electric Bike की कीमत

दोस्तों अलीबाबा (Alibaba) ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1500 डॉलर तय की है, जो भारतीय मुद्रा में 1.34 लाख रुपये है, और आपको बता दे, कि अलीबाबा (Alibaba) कंपनी को इस बाइक की बेहतरीन सेल की उम्मीद है।

दोस्तों यदि हमारी दी हुई जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और इस खबर पर अपने विचार हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताये।