दो दिनों से उसके पेट में अन्न का एक दाना भी नही गया था... जिस भी हलवाई की दूकान के सामने जाता सब उसे दुत्कार देते... 
जब ज्यादा भूख सताती तो म्यूनिसपैलिटी के नल से अधिक से अधिक पानी पीकर अपनी भूख शान्त कर लेता था रात होते ही खुले आसमान के नीचे पेट से पैर सटा धरती माँ की गोद में दुबक कर सो जाता 
दूसरे दिन सुबह होते ही सूरज की सुनहरी किरणें जब उसकी पलकों को चूमने लगीं तब धीरे से उसने अपनी अलसाई नजरों को इधर-उधर घुमा कर देखा अचानक पास पड़ी दो रोटियों पर उसकी नजर पड़ी... 
पता नही किस भले आदमी ने या फिर स्वयं भगवान ने ही इन दो रोटियों को देकर उसके भूखे पेट को सहला दिया था....
रोटियों को देखते ही उसकी आँखों में चमक आ गई उसने सूखे पपड़िया गये होंठ पर जीभ फिराया तो लगा पपड़ियां पिघल रही हो... 
वह झट उठ बैठा...रोटियों को हांथ में कुछ क्षण ले निहारता रहा फिर दोनों हांथों से जल्दी - जल्दी कौर तोड़ अभी अपने मुंह में डालने ही जा रहा था कि सामने खड़े सात- आठ साल के बालक पर उसकी निगाहें थम गई
बालक कातर निगाहों से अपलक उन रोटियों को देख रहा था... 
वह रह- रह कर अपने पेट पर हांथ फिराता और होंठो पर जीभ ....बालक को देखते ही उसे अपने छोटे भाई की याद हो आई जिसने भूख से तड़पते हुए उसकी बाहों में दम तोड़ा था। 
उसके हांथ एकदम से रूक गये... 
तोड़ी गई रोटियों को दोनों हांथों में समटते हुए लगभग दौड़ता हुआ सा उस बालक के पास पहुंचा उसकी पेशानी को प्यार से चूमा,फिर धीरे-धीरे एक-एक टुकड़े को बालक के मुंह में डालता गया...
बालक बिना कुछ बोले शान्त भाव से रोटियां खाता रहा। आखिरी टुकड़ा खत्म होते ही उसे महसूस हुआ मानो उसका अपना पेट भर गया है आत्मसन्तुष्टि से पूर्ण हो ,फिर से बालक को चूम वह अपने पीछे वाले नल से पानी पीने के लिए घूम गया.... 
#दीप...🙏🙏🙏