दोस्तों पांच दिन बाद हम इस साल के नए महीने अप्रैल में प्रवेश कर जाएंगे, और आने वाला 1 अप्रैल (1 April 2021) आम आदमी के लिए कई चुनौती लेकर आ रहा है। जहां आम आदमी के जेब पर अधिक बोझ पड़ेगा।
New Delhi :नमस्कार दोस्तों खबरी दीप में आपका स्वागत है, जी हाँ दोस्तों आपने शीर्षक सही पढ़ा है। दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है, कि पांच दिन बाद हम इस साल के नए महीने अप्रैल में प्रवेश कर जाएंगे, और आने वाला यह 1 अप्रैल (1 April 2021) आम आदमी के लिए कई चुनौती लेकर आ रहा है। जहां आम आदमी के जेब पर अधिक बोझ पड़ेगा। जी दोस्तों जहां एक तरफ पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने जीना मुश्किल कर रखा है। वहीं, दूसरी तरफ 1 अप्रैल से दूध (Milk), एयर कंडीशनर (AC), पंखा (Fan), टीवी (TV), स्मार्टफोन्स (Smartphones) के दाम बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हवाई यात्रा (Air fare Price hike) से टोल टैक्स (Toll Tax) और बिजली (Electricity Price hike) के लिए अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे। तो आइए जानते हैं। 1 अप्रैल (1 April 2021) से क्या कुछ महंगा होगा और इसके लिए आपको कितने रुपये खर्च करने होंगे।
1 - कार खरीदना होगा महंगा
दोस्तों अगर आप कार (Car) खरीदने की सोच रहे है, तो आपके लिए मार्च अच्छा महीना रहेगा। क्योंकि अप्रैल में आपको कार खरीदना महंगा पड़ सकता है। दरअसल जापानी कंपनी (Nissan) ने अपने कार की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा की है, और साथ में Nissan अपने दूसरे ब्रांड (Datsun) के गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने की घोषणा की है। Nissan के कारों के अलावा 1 अप्रैल से (Renault Kiger) जो कि देश की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी है, वो भी अब महंगी होने जा रही है। कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड (Escorts Limited) के एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी (Escorts Agri Machinery) डिवीजन ने बुधवार को कहा कि वह अगले महीने से ट्रैक्टर के दाम बढ़ाएगी।
2 - AC, फ्रिज, कूलर भी होंगे महंगे
दोस्तों यदि आप इस साल गर्मी के मौसम में एसी ( air-conditioner- AC) या फ्रीज खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि अप्रैल से AC कंपनियां कीमत में बढ़ोतरी का प्लान कर रही है। कंपनियां कच्चे माल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के चलते एसी की कीमत बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। ( air-conditioner- AC) बनाने वाली कंपनियां कीमत में 4-6 प्रतिशत बढ़ोतरी की योजना बना रही है। यानि प्रति यूनिट एसी की कीमत में 1500 रुपये से 2000 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।
3 - बिजली के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत
दोस्तों बिहार के लोगों को 1 अप्रैल (1 April 2021) से बिजली विभाग झटका देने की तैयारी कर रहा है। बिहारवासियों को अगले महीने से बिजली के लिए ज्यादा बिल चुकाना पड़ सकता है। दरअसल बिजली विभाग के मुताबिक, साउथ और नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने बिजली की दर में 9 से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है, और यदि इस प्रस्ताव को बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग मान लेता है, तो उपभोक्ताओं पर महंगाई का एक और बोझ बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।
4 - एक अप्रैल से TV होंगे महंगे
दोस्तों 1 अप्रैल 2021 से टेलीविजन (TV) की कीमतों में 2000 से 3000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। यह भी तब जबकि, बीते 8 महीनों में ही कीमतें 3 से 4 हजार रुपये तक बढ़ गई हैं। इसे देखते हुए टीवी मैन्युफैक्चर्स ने टीवी को भी पीएलआई स्कीम्स में लाने की मांग रखी है। 1 अप्रैल 2021 से TV की कीमतों में कम से कम 2 से 3 हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी।
5 - 1 अप्रैल 2021 से इतने रुपये बढ़ेंगे दूध के दाम
दोस्तों हालहि में दूध (Milk) के दाम बढ़ाने पर व्यापारियों ने फैसला ले लिया है। किसानों ने दूध के दाम 55 रुपये प्रति लीटर करने की बात कही थी। लेकिन व्यापारियों का कहना है, कि वे 3 रुपये ही दूध के दाम बढ़ाएंगे। बढ़े हुए दाम 1 अप्रैल से लागू होंगे। जिसके बाद आपको दूध 49 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
6 - 1 अप्रैल 2021 से महंगा होगा हवाई सफर
दोस्तों यदि आप अक्सर फ्लाइट से सफर करते है, तो आपके लिए यह झटका देने वाली खबर है। क्योंकि जल्द ही आपको फ्लाइट्स से उड़ान भरने के लिए अधिक कीमत देनी होगी। हाल ही में केंद्र सरकार (Central Government) के डोमेस्टिक फ्लाइट्स किराए की लोअर लिमिट को 5 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है। अब 1 अप्रैल 2021 से एविएशन सिक्सोरिटी फीस यानी एएसएफ (Aviation Security Fees) भी बढ़ने वाली है। 1 अप्रैल से डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए एविएशन सिक्सोरिटी फीस 200 रुपये होगी। फिलहाल यह 160 रुपये है। इंटरनेशनल फ्लाइट्स की बात करें, तो इनके लिए शुल्क 5.2 डॉलर से बढ़कर 12 डॉलर हो जाएगा। ये नई दरें 1 अप्रैल 2021 से जारी होने वाली टिकटों पर लागू होंगी।
7 - 1 अप्रैल 2021 एक्सप्रेस वे पर सफर करना पड़ेगा महंगा
दोस्तों आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra Lucknow Expressway) पर सफर और महंगा होने जा रहा है। क्योंकि उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Uttar Pradesh Expressways Industrial Development Authority) बोर्ड ने वर्ष 2021-22 के लिए नई दरों को मंजूरी दे दी है। कम से कम 5 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, और आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि ये नई दरें भी 1 अप्रैल 2021 से लागू होंगी।
दोस्तों यदि हमारी दी हुई जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और इस खबर पर अपने विचार हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताये।
0 Comments