टीवी पत्रकार Rohit Sardana का निधन हो गया है, उनके निधन की खबर सुनकर मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है, और बता दें, कि रोहित सरदाना (Rohit Sardana) की मौत हार्ट अटैक से हुई है, और Rohit Sardana कोरोना संक्रमित भी थे.
Rohit Sardana : नमस्कार दोस्तों खबरी दीप (Khabri Deep) में आपका स्वागत है, जी हाँ दोस्तों आपने शीर्षक में सही पढ़ा है। दोस्तों टीवी पत्रकार Rohit Sardana का निधन हो गया है, उनके निधन की खबर सुनकर पूरे मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है, और आपको बता दें, कि रोहित सरदाना (Rohit Sardana) की मौत हार्ट अटैक से हुई है, और Rohit Sardana कोरोना संक्रमित भी थे, आपको बता दे रोहित सरदाना कई बड़े मीडिया संस्थानों में काम कर चुके थे।
दोस्तों कुरुक्षेत्र में जन्मे रोहित सरदाना (Rohit Sardana) की प्रारंभिक शिक्षा गीता निकेतन आवासीय विद्यालय, कुरुक्षेत्र में हुई है। उसके बाद ये गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार से मनोविज्ञान में स्नातक और जन संचार में परास्नातक की पढ़ाई किये फिर नौकरी और कैरियर के लिए आगे गए।
ये रहा है Rohit Sardana का कैरियर
दोस्तों मार्च 2002 से जुलाई 2003 तक रोहित सरदाना (Rohit Sardana) कॉपी एडिटर का काम किये, उसके बाद उन्होंने वर्ष 2003-04 में सहारा समय में काम किया। उसके बाद वर्ष 2004 में ही यह Zee TV में एग्जीक्यूटिव एडिटर, एंकर, न्यूज़ प्रेसनटेटर जैसे पदों पर काम किये। बाद में इन्होंने एक कार्यक्रम को होस्ट किया जिसका नाम “ताल थोक के” है जो Zee TV पर आता है, इससे इनको काफी प्रसिद्धि मिली यह शो बहुत पॉपुलर हुआ। अभी रोहित सरदाना आजतक चैनल पर काम करते थे।
ये मिले है Rohit Sardana को अवार्ड
- सैन्सुई बेस्ट न्यूज़ प्रोग्राम अवार्ड
- दिल्ली एजुकेशन सोसाइटी की तरफ से बेस्ट न्यूज़ एंकर अवार्ड
- माधव ज्योति सम्मान फॉर एक्सेलन्स इन जर्नलिज्म
- गणेश विद्यार्थी पुरस्कार
अपने परिवार के लिए इतनी सम्पति छोड़ गए है Rohit Sardana
दोस्तों खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक रोहित सरदाना अपने परिवार के लिए लगभग 8 करोड़ की कुल सम्पति छोड़ गए है।
0 Comments