Breaking News: ब्लैक फंगस के बाद आया इस बीमारी का खतरा, शरीर के इन हिस्सों पर कर रहा अटैक!

hindi news, breaking news, black fungus cases in india, black fungus news today, coronavirus news in india, khabri deep, coronavirus news in hindi


Breaking News:
दोस्तों कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) लोगों को अभी तक अपनी चपेट में ले ही रहा था, कि अब व्हाइट फंगस (white fungus) भी गया है। क्योंकि बिहार में व्हाइट फंगस के चार मामले सामने आए हैं। जिन चार मरीजों में व्हाइट फंगस की पुष्टि हुई हैं। वे सभी पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (PMCH) में भर्ती है।

दोस्तों रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ व्हाइट फंगस को ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक बता रहे हैं। क्योंकि यह शरीर के अन्य भागों जैसे त्वचा, पेट, गुर्दा, मस्तिष्क, निजी अंगों और फेफड़ों के अलावा मुंह को प्रभावित कर सकता है। हालांकि, राहत की बात है, कि अभी तक दूसरे राज्यों में व्हाइट फंगस के फैलने के ज्यादा सबूत नहीं मिले हैं।

व्हाइट फंगस कोरोना की तरह हो सकता है खतरनाक

दोस्तों रिपोर्ट्स के मुताबिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह वायरस जितना खतरनाक हो सकता है। फिलहाल इसकी मृत्यू दर के बारे में कोई जानकारी नहीं है। क्योंकि अभी केवल चार मामलों की ही पुष्टि हुई है, और आपको बता दे, कि व्हाइट फंगस के मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दिए हैं। हालांकि, मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।

मरीजों को कराना पड़ सकता है HRCT स्कैन

दोस्तों चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है, कि इस फंगल के संक्रमण का पता लगाने के लिए HRCT स्कैन की आवश्यकता हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस की तरह ब्लैक फंगस भी कम एंटीबॉडी वाले लोग, पहले से मौजूद चिकित्सा समस्याएं, डायबिटीज वाले लोग या फिर स्टेरॉयड का उपयोग करने वाले लोगों में संक्रमण का अधिक खतरा होता है।

News Source : livehindustan.com

Post a Comment

0 Comments

close