दोस्तों भारत सरकार (Indian government) की तरफ से भले ही एक रुपया का नोट प्रचलन में बंद कर दिया गया है। इसके बावजूद आज भी बाजार में इसकी कीमत हजारों रुपये है।
यहां कर सकते हैं बिक्री (Earn Money)
दोस्तों यह Coinbazzar वेबसाइट पर बेचा जा रहा है। यहां पुराने 1 रुपये के बंडल की मूल कीमत 49,999 रुपये है। डिस्काउंट के बाद वेबसाइट ने कीमत 44,999 रुपये तय की है। इसके लिए आपको इस वेबसाइट के शॉप सेक्शन (Shop Section) में जाना होगा। इसके बाद आपको "नोट बंडल" कैटेगरी में जाना होगा। जहां आप पूरी डिटेल देख सकते है, और आपको बताते चले, कि 26 साल पहले भारत सरकार ने अपने करंसी नोट एक रुपया को बंद कर दिया था। 1 जनवरी 2015 से इसकी छपाई दोबारा शुरू हुई और यह नोट बाजार में फिर से प्रचलन में आ गया। हालांकि, कई लोगों के पास पुराने नोट अभी भी खत्म नहीं हुए हैं। जिस साल का आपको नोट चाहिए वो आप यहां से खरीद सकते हैं।
लाखों रुपए में बिक रहे हैं ये वाले नोट (Earn Money)
दोस्तों इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक नोट ऐसा भी है, जो आजादी से पहले का है और उसकी बोली सात लाख रुपये तक लग चुकी है। इस तरह के नोट आपके पास भी हैं, तो आप भी मोटी रकम कमा सकते है। इसी तरह दशकों पुराने 1, 10, 100 और 500 रुपये के नोट ऑनलाइन बाजार में हजारों-लाखों रुपए में बिक रहे हैं।
ऐसे करें ऑनलाइन नीलामी (Earn Money)
दोस्तों वहीं, पुराने सिक्कों या नोटों की नीलामी के लिए आप OLX या India Mart ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चेक कर सकते हैं। यहां इस तरह के पुराने नोट बिक रहे हैं। यहां आपको यहाँ रजिस्टर करना होगा। इसके साथ ही आप indiamart.com पर भी इसी तरह रजिस्टर करके नीलामी करवा के पैसे कमा सकते हैं। नीलामी के लिए आपको अपने इस नोट की फोटो शेयर करनी होगी। बहुत से लोग एंटीक सामान खरीदते हैं। कुछ लोग पुराने नोटों की तलाश में रहते हैं, और वो अच्छी खासी मोटी रकम दे जाते हैं।
News Source : hindi.news18.com
0 Comments