बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के लाखों फैंस है। सलमान खान ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत सहायक अभिनेता के तौर पर फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से की थी।
Bollywood News: नमस्कार दोस्तों Khabri Deep में आपका स्वागत है, जी हाँ दोस्तों आपने शीर्षक में सही पढ़ा है। दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है, कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के लाखों फैंस है। सलमान खान ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत सहायक अभिनेता के तौर पर फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से की थी। मुख्य अभिनेता के तौर पर उनकी पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' थी जो कि सुपरहिट रही थी। उनकी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' ने सभी का दिल जीता तो वहीं फिल्म 'तेरे नाम' में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा हुई और अपने अभिनय से उन्होंने सभी को भावुक कर दिया। लेकिन आज हम आपको उस एक्टर के बारे में बताने जा रहे है। जिसने शूटिंग के दौरान सलमान खान के सच में मुक्का जड़ दिया था, तो आइये जानते है।
इस एक्टर ने Salman Khan के सच में जड़ दिया था मुक्का
दोस्तों बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे (Radhe) में गैंग्सटर का किरदार निभाने वाले गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) ने एक इंटरव्यू में बताया है, कि शूटिंग के दौरान उन्होंने सच में दबंग खान को मुक्का मार दिया था। हालांकि ये घटना दुर्घटनावश हुई।
नर्वस हो गए थे गौतम गुलाटी
दोस्तों बिग बॉस सीजन 8 (Bigg Boss 8) के विजेता रह चुके गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) एक लोकप्रिय टीवी एक्टर हैं, और उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है। वायरल बॉलीवुड नाम के एक यूट्यूब चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान गौतम ने बताया है, कि 'हल्का सा हो गया था एक बार. ईमानदारी से कहूं तो मैं फाइट सीन को लेकर काफी नर्वस था। मुझे कुछ चीजें सीखने की जरूरत थी।
तुरंत मांगी सलमान से माफी
दोस्तों गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) ने सलमान खान (Salman Khan) की एक्टिंग करते हुए बताया, कि किस तरह वह अचानक सदमे में आ गए थे। गौतम ने बताया कि उन्होंने फौरन ही दबंग खान से माफी मांगी जिसके बाद सलमान खान (Salman Khan) ने सिचुएशन संभाली और उनसे फिक्र नहीं करने को कहा। गौतम ने कहा, कि इसके बाद से शूटिंग के दौरान वह सामने वाले से थोड़ी दूरी बनाकर रख रहे थे, ताकि को-स्टार्स को चोट नहीं लगे।
0 Comments