PUBG Mobile India Release : मोबाइल गेम खेलने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, आखिर लम्बे समय के इंतजार के बाद PUBG Mobile गेम एक नए नाम के साथ भारत में लॉन्च हो रहा है। Krafton कंपनी ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर इस गेम का पोस्टर रिलीज कर दिया है।
![]() |
Battleground Mobile India |
PUBG Mobile India Release : मोबाइल गेम खेलने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, आखिर लम्बे समय के इंतजार के बाद PUBG Mobile गेम एक नए नाम के साथ भारत में लॉन्च हो रहा है। Krafton कंपनी ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर इस गेम का पोस्टर रिलीज कर दिया है। जिसके बाद खुलासा हुआ है, कि PUBG Mobile India गेम अब Battleground mobile india के नाम से लॉन्च हो रहा है। हालांकि Krafton कंपनी ने इसकी लॉन्च के तारीख को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन PUBG Mobile के लाखों प्रशंसकों के लिए ये खबर किसी तोहफे से कम नहीं है।
Battleground Mobile India के नाम से होगा Release
दोस्तों इस हफ्ते के शुरुआत में एक रिपोर्ट के मुताबिक, Battle Royale गेम PUBG Mobile India एक नए नाम Battleground Mobile India के नाम से लॉन्च होगा, अब कंपनी के ऑफिशियल फेसबुक पर पोस्टर रिलीज होने के बाद यह कन्फर्म हो गया है, कि कंपनी नए नाम से भारत में लॉन्च हो रही है। हालांकि कुछ घंटों के बाद कंपनी अपने फेसबुक पेज से रिलीज हुए नए पोस्टर को हटा लिया था।
Twitter पर है कंपनी का पुरान प्रोफाइल पिक्चर
भारत में हो चुका है बैन PUBG Mobile
दोस्तों ज्ञात हो कि पिछले साल भारतीय इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के धारा 69A के तहत PUBG Mobile समेत कई चाइनीज ऐप को भारत में बैन कर दिया गया था। जो अभी भी जारी है। PUBG को छोड़कर किसी अन्य ऐप ने भारत में अपनी दोबारा एंट्री के लिए ज्यादा प्रयास नहीं किया। PUBG मोबाइल गेम की डेवलपर कंपनी Krafton और केंद्र सरकार के बीच कई दौर की बातचीत इस गेम को दोबारा भारत में लॉन्च करने के लिए हो चुकी है, और आपकी जानकारी के लिए बता दे, इस गेम को दुबारा लॉन्च करने के लिए कंपनी को भारत सरकार द्वारा उठाये गए सारे कंसर्न पर ध्यान देना पड़ेगा।
प्राइवेसी रहेगी सबसे बड़ी प्राथमिकता
दोस्तों कंपनी ने घोषणा की थी कि नया गेम स्पेशली भारत के लिए लॉन्च होगा, जिसमे कंपनी भारत सरकार (Government of India) द्वारा खड़े किये गए सारे सवालों को कवर करेगी। PUBG मोबाइल के री-लॉन्च ट्रेलर में यह दिखाया गया था, कि कंपनी के लिए यूजर के डेटा और प्राइवेसी सबसे बड़ी प्राथमिकता रहेगी। हालाकि, अभी तक हमें इस Battle Royale गेम के लॉन्च के बारे अनिश्चितित है।
0 Comments