इंडियन ऑयल (Indian Oil
Corporation) ने अपने ग्राहकों का ध्यान रखते
हुए 4 खास तरह की सुविधाएं शुरू
की है. जिससे आपको रसोई में कामकाज करना काफी आसान हो जाएगा
![]() |
LPG Gas |
Indian Oil Corporation: नमस्कार दोस्तों खबरी दीप में आपका स्वागत है। जी हाँ दोस्तों आपने शीर्षक में सही पढ़ा है। इंडियन ऑयल (Indian Oil Corporation) ने अपने ग्राहकों का ध्यान रखते हुए 4 खास तरह की सुविधाएं शुरू की है. जिससे आपको रसोई में कामकाज करना काफी आसान हो जाएगा। यदि आप भी इंडेन के ग्राहक हैं तो आप आसानी से इसका फायदा उठा सकते हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil Corporation) ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है, तो आइए आपको बताते हैं, कि किन सुविधाओं का मिलेगा फायदा।
Indian Oil Corporation ने ये किया ट्वीट
दोस्तों इंडियन ऑयल (Indian oil) ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। कंपनी ने अपने ट्वीट में लिखा है, कि इस साल हमने 4 नई सर्विस (Sarvice) शुरू की है। ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन सभी सर्विस को शुरू किया गया है।
- इंडियन एक्ट्रा तेज
- मिस्डकॉल के जरिए गैस बुकिंग सर्विस शुरू की
- 5 किलोग्राम वाला छोटू सिलेंडर
- कॉम्बो सिलेंडर 14.4 किलोग्राम और 5 किलोग्राम वाला ले सकते है।
#IndianOilAnnualResults pic.twitter.com/A7T2zecKVP
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) May 19, 2021
इंडियन एक्ट्रा तेज
दोस्तों कंपनी ने जानकारी दी है, कि ग्राहकों को अब इंडेन एक्सट्रा तेज सिलेंडर मिलेगा। यह सिलेंडर उच्च दक्षता वाला होगा। जिससे ग्राहकों को एलपीजी की उच्च क्वालिटी मिलेगी, जिससे खाने जल्द पकाने में मदद मिलेगी, और समय की भी बचत होगी, और साथ ही खाने की क्वालिटी भी बेहतर होगी।
मिस्डकॉल के जरिए गैस बुकिंग सर्विस शुरू
दोस्तों इंडियन ऑयल (IOCL) ने कोरोना (Corona) संकट में ग्राहकों को मिस्ड कॉल से गैस सिलेंडर बुक कराने की सुविधा दी है। आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बिना पैसा खर्च किए मिस कॉल देकर भी सिलेंडर बुक करा सकेंगे। इंडियन ऑयल ने कहा है, कि इस सुविधा से उन लोगों और बुजुर्गों को राहत मिलेगी, जो आईवीआरएस प्रणाली में खुद को सहज नहीं पाते हैं। एलपीजी ग्राहक सिलेंडर भराने के लिए देश में कहीं से भी (8454955555) पर मिस्ड कॉल करके बुकिंग करा सकते हैं, और साथ ही कंपनी ने कहा कि इस सुविधा से ग्राहकों को बुकिंग के लिए कॉल करने में लगने वाले समय की बचत होगी। साथ ही ग्राहकों को कॉल के लिए कोई शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा।
कॉम्बो सिलेंडर
दोस्तों इसके अलावा इंडियन ऑयल (IOCL) ने ग्राहकों के लिए कॉम्बों सिलेंडर की भी पेशकश की है। यानी आपको 14.4 किलो वाले सिलेंडर के साथ में 5 किलोग्राम वाला छोटू सिलेंडर भी मिल रहा है।
5 किलोग्राम वाला छोटू सिलेंडर
दोस्तों इसके अलावा जिन लोगों के घर में गैस की ज्यादा जरूरत नहीं होती है या फिर घर से बाहर अकेले रहने वाले लोगों के लिए 5 किलोग्राम वाला छोटू सिलेंडर भी शुरू किया है। 5 किलोग्राम का ये सिलेडर इंडेन की एजेंसी या कंपनी के पट्रोल पंप से लिया जा सकता है।
0 Comments