Corona vaccine : नर्स ने एक ही युवती को लगा दिए कोरोना वैक्सीन के 6 डोज, जानिए फिर क्या हुआ

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है, कि कोरोना वैक्सीन की एक डोज के लिए लंबी प्रतीक्षा करना पड़ रही है। वहीं इटली में चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से एक ही युवती को 6 वैक्सीन की डोज दे दी गई।

Corona vaccine : नर्स ने एक ही युवती को लगा दिए कोरोना वैक्सीन के 6 डोज, जानिए फिर क्या हुआ
Corona vaccine

कोरोना वैक्सीन : नमस्कार दोस्तों Khabri Deep में आपका स्वागत है, जी हाँ दोस्तों आपने शीर्षक में सही पढ़ा है। दोस्तों भारत समेत विश्व के कई मुल्कों ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया तेज कर दी है। भारत में अब जाकर 18 से ऊपर के लोगों को टीके की सुविधा दी गई है। इससे पहले 45 वर्ष से ऊपर वालों को ही टीका दिया जा रहा था। भारत में टीकाकरण के लिए लोगों को स्लॉट बुक करने में बहुत परेशानी हो रही है। कोरोना वैक्सीन की एक डोज के लिए लंबी प्रतीक्षा करना पड़ रही है। वहीं इटली में चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से एक ही युवती को 6 वैक्सीन की डोज दे दी गई।

दोस्तों ये घटना नौ मई की बताई जा रही है। इटली में 23 वर्ष की एक छात्र को नाओ अस्पताल में एक ही दिन में 6 बार कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) दे दी गई। वैक्सीनेशन में हुई इस घोर लापरवाही की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। मीडिया के अनुसार 6 डोज के बाद अस्पताल में हाहाकार मच गया था। सभी चिंतित हो गए थे, कि इतने डोज का जाने लड़की की बॉडी पर कैसा असर होगा। इस वजह से लड़की को 24 घंटे मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया।

नहीं हुआ कोरोना वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट

दोस्तों नाओ अस्पताल (Now hospital) के डायरेक्टर ने मामले की सूचना देते हुए बताया है, कि महिला को कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ। उसे 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा गया था। Pfizer की इतनी हैवी डोज के बाद सबको डर था, कि जाने इसका क्या अंजाम होगा? लेकिन लड़की को ना तो बुखार आया ना ही दर्द हुआ। हालांकि, 6 डोज मिलने के बाद युवती डरी हुई थी।

निरंतर होगी लड़की की मॉनिटरिंग

दोस्तों जानकारी के मुताबिक कोरोना वैक्सीन की 6 डोज के 24 घंटे बाद तक लड़की को निगरानी में रखा गया। इसके बाद जब कोई साइड इफेक्ट्स नहीं दिखे तो उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। हालाँकि चिकित्सकों ने कहा है, कि अब इस लड़की को लगातार मेडिकल ओब्जेर्वेशन के लिए बुलाया जाएगा। देखने के लिए क्या इसकी वजह से युवती के बदन पर कोई असर पड़ा है या नहीं?

Post a Comment

0 Comments

close