Reliance Jio News: रिलायंस जियो ने अपनी सभी सर्विस फ्री देने का किया ऐलान, जानिए वजह

Reliance Jio ने जियो फोन यूजर्स के लिए दो नए ऑफर्स पेश किए हैं। ग्राहकों को जियो फोन रिचार्ज कराने पर उसी कीमत वाला रिचार्ज प्लान फ्री मिलेगा।

reliance jio, reliance jio offer, jio phone offer 2021, hindi news, reliance jio news hindi, reliance jio news in hindi today, corona news in hindi
reliance jio offer

Reliance Jio News: नमस्कार दोस्तों Khabri Deep में आपका स्वागत है, जी हाँ दोस्तों आपने शीर्षक में सही पढ़ा है। दोस्तों रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने शुक्रवार को जियो फोन यूजर्स के लिए एक नया ऑफर्स लॉन्च कर दिया। कोरोना वाइरस (Coronavirus) के बीच कंपनी ने खासतौर पर उन यूजर्स के लिए इस ऑफर का ऐलान किया है, जो रिचार्ज नहीं कराने में सक्षम नहीं हैं, तो आइये आपको बताते हैं, कि रिलायंस जियो के इन दो नए ऑफर्स के बारे में।

दोस्तों जियो फोन (Jio Phone) यूजर्स को नए ऑफर्स देने के लिए जियो ने रिलायंस फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है। जिसके तहत कंपनी ग्राहकों को 300 फ्री मिनट हर महीने आउटगोइंग कॉल ऑफर कर रही है। जियो 4जी फीचर फोन (Jio 4G feature phone) यूजर्स कोरोना वायरस महामारी के दौरान हर दिन आउटगोइंग कॉल के लिए 10 मिनट फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं।

दोस्तों और आपको बता दें, कि अगर जियो फोन यूजर किसी जियोफोन प्लान को रिचार्ज करते हैं, तो उन्हें उसी कीमत वाला अतिरिक्त रिचार्ज प्लान फ्री मिलेगा। यानी कोई जियोफोन यूजर 75 रुपये वाला प्लान रिचार्ज करता है जो उसे 75 रुपये वाला अतिरिक्त प्लान फ्री मिलेगा। हालांकि, यह ऑफर ऐनुअल या जियोफोन डिवाइस के बंडल प्लान के साथ उपलब्ध नहीं होगा।

दोस्तों मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की लीडरशिप वाली कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है, रिलायंस इस चुनौतीपूर्ण मुश्किल समय में हगर भारतीय का साथ देने के लिए प्रतिबद्ध है। और इस महामारी के इस दौर में आई कठिनाइयों से लड़ने के लिए हम अपने नागरिकों की हर संभव मदद करते रहेंगे।

फरवरी 2021 में रिलायंस जियो ने दो नए प्रीपेड प्लान किये थे लांच

दोस्तों फरवरी, 2021 में रिलायंस जियो ने नए ग्राहकों को आकर्शित करने के लिए 1,999 रुपये और 1,499 रुपये वाले दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए थे। 1,999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 24 महीने यानी दो साल है। यह प्लान अनलिमिटेड सर्विसेज के साथ आता है। 1,499 रुपये वाला प्लान 12 महीने यानी एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है। इस जियोफोन प्लान में एक साल के लिए अनलिमिटेड सर्विसेज मिलती हैं। दोनों प्लान्स में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और हर महीने 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है।

4.26 मिलियन वायरलेस सब्सक्राइबर्स किए हासिल

दोस्तों 4G टेलिकॉम कंपनी ने फरवरी 2020 में 4.26 मिलियन वायरलेस सब्सक्राइबर्स हासिल किए। वहीं जनवरी-मार्च तिमाही के आखिर में कंपनी के पास 426.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स थे।

Post a Comment

0 Comments

close