Battlegrounds Mobile India : नया PUBG Game इस महीने से कर पाएंगे download, क्लिक कर अभी जानें

पबजी मोबाइल गेम (PUBG Mobile game) एक बार फिर चर्चा में है। कंपनी ने हाल ही में यह बात कन्फर्म कर दी है, कि भारत में इस गेम को नए नाम Battlegrounds Mobile India से लाया जा रहा है। तभी से इस गेम के फैन्स को इसकी लॉन्च डेट का इंतजार है।

battleground mobile india, battleground mobile india apk, battleground mobile india pre registration, pubg hindi news, pubg mobile, pubg mobile update
Battlegrounds Mobile India

Battlegrounds Mobile India : नमस्कार दोस्तों Khabri Deep में आपका स्वागत है, जी हाँ दोस्तों आपके शीषर्क में सही पढ़ा है। दोस्तों पबजी मोबाइल गेम (PUBG Mobile game) एक बार फिर चर्चा में है। कंपनी ने हाल ही में यह बात कन्फर्म कर दी है, कि भारत में इस गेम को नए नाम Battlegrounds Mobile India से लाया जा रहा है। तभी से इस गेम के फैन्स को इसकी लॉन्च डेट का इंतजार है। कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है, लेकिन खबरों के अनुसार इस बात की जानकारी दी गई है, कि Battlegrounds Mobile India APK कब से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।

इस महीने से डाउनलोड कर पाएंगे बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम का APK

दोस्तों पॉप्युलर पबजी मोबाइल कॉमेंटेटर ओशन शर्मा ने Sportskeeda को बताया है, कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम का APK  जून महीने में उपलब्ध हो जाएगा। यानी भारत में इस गेम को अगले महीने से फैन्स डाउनलोड करके खेल पाएंगे। कंपनी ने हाल ही में नए गेम का टीजर पेश किया था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है, कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम का ट्रेलर (Battlegrounds Mobile India trailer) भी इस महीने के आखिरी तक जारी कर दिया जाएगा। हालांकि इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम में हुए कई बदलाव

दोस्तों आपको बता दें कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया एक बैटल रॉयल गेम के कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा, जिसमें मल्टीप्लेयर मोड के साथ आउटफिट जैसे इन-गेम इवेंट और फीचर्स मिलेंगे। यह एक इंडिया-एक्सक्लूसिव गेम होगा। पबजी मोबाइल के मुकाबले इस गेम में कंपनी ने कई जरूरी बदलाव भी किए हैं। कंपनी ने उन फीचर्स को हटाने की कोशिश की है, जिनकी वजह से पुराना गेम भारत में बैन किया गया था। खबरों के मुताबिक, इस मल्टीप्लेयर गेम को 18 साल से ज्यादा उम्र के यूजर्स ही खेल पाएंगे। इसके अलावा गेम को लगातार 3 घंटे ही खेला जा सकेगा। इतना ही नहीं, इसमें अधिकतम एक दिन में 7000 रुपये की इन-ऐप खरीदारी हो पाएगी। बता दें कि पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) में इस तरह की कोई लिमिट नहीं थी। बच्चे कई-कई घंटो तक लगातार वह गेम खेलते थे। साथ ही ऐसे कई मामले सामने आए थे जब बच्चों ने गेम पर लाखों रुपये खर्च कर दिए थे।

News Source : livehindustan.com

Post a Comment

0 Comments

close