Ration Card : यदि आपके पास भी है राशन कार्ड तो मिलेंगे इतने रुपये कैश, क्लिक कर अभी जानें

यदि आपके पास भी राशन कार्ड (Ration Card) है तो राज्य सरकार की तरफ से आपको 4 हजार रुपये कैश मिलेंगे, और आपको बता दें, कि ये कैश तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) ने देने का ऐलान किया है। 2 हजार रुपये की पहली किस्त मई में दी जाएगी।

hindi news today, hindi news tamilnadu, ration card, ration card news in hindi, ration card news today in hindi, business news in hindi, today news
राशन कार्ड धारकों (Ration Card) को मिलेंगे 4,000 रुपये


Ration Card : नमस्कार दोस्तों Khabri Deep में आपका स्वागत है, जी हाँ दोस्तों आपने शीर्षक में सही पढ़ा है। दोस्तों यदि आपके पास भी राशन कार्ड (Ration Card) है तो राज्य सरकार की तरफ से आपको 4 हजार रुपये कैश मिलेंगे, और आपको बता दें, कि ये कैश तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) ने देने का ऐलान किया है। दरअसल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद एम के स्टालिन ने हर परिवार को कोरोना (Corona) राहत के रूप में 4 हजार रुपये देने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसमें से 2 हजार रुपये की पहली किस्त मई में दी जाएगी।

 

करोड़ों Ration Card धारकों को मिलेगा फायदा


दोस्तों राज्य सरकार की इस घोषणा से 2.7 करोड़ राशनकार्ड (Ration Card) धारकों को फायदा होगा, और इसके अलावा सीएम स्टालिन ने यह भी घोषणा की है, कि राज्य सरकार सभी स्टेट गवर्नमेंट इंश्योरेंश कार्डहोल्डर्स का निजी अस्पतालों में कोरोना संबंधित उपचार का खर्च वहन करेगी।

पिछले वर्ष सरकार दे रही थी 2500 रुपये


दोस्तों तमिलनाडु सरकार ने पिछले वर्ष दिसबर माह 2020 में पोंगल उत्सव की खुशी में ये 2500 रुपये कैश बांटने का ऐलान किया था, और आपको बता दें, कि मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने चावल लेने के लिए सभी कार्डधारकों को 2500 रुपए नकद देने की घोषणा की थी। इसके अलावा एक किलो चावल, चीनी और एक गन्ना भी मुफ्त दिया गया था, और आपको बता दें, कि AIADMK सरकार ने 2014 में राज्य के लोगों के लिए 1 किलो चावल और 1 किलो चीनी के साथ 100 रुपए देने की शुरुआत की थी। 2018 में इस राशि को बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया उसके बाद मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने इसे बढ़ाकर 2,500 रुपए कर दिया था। अब एम के स्टालिन ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद हर परिवार को कोरोना राहत के रूप में 4 हजार रुपये देने का ऐलान कर दिया है।

News Source : hindi.news18.com


Post a Comment

0 Comments

close