बीते महीने यानी 30 अप्रैल 2021 को टीवी पत्रकार रोहित सरदाना (TV Journalist Rohit Sardana) का हार्ट अटैक और कोरोना संक्रमित होने के कारण निधन हो गया था, और इस खबर के बाद पूरे मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई थीं।
Rohit Sardana income : नमस्कार दोस्तों खबरी दीप (Khabri Deep) में आपका स्वागत है, जी हाँ दोस्तों आपने शीर्षक में सही पढ़ा है। दोस्तों जैसाकि आप सभी जानते है, कि बीते महीने यानी 30 अप्रैल 2021 को टीवी पत्रकार रोहित सरदाना (TV Journalist Rohit Sardana) का हार्ट अटैक और कोरोना संक्रमित होने के कारण निधन हो गया था, और इस खबर के बाद पूरे मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई थीं। लेकिन आज हम आपको इस खबर के माद्यम से ये जानकारी देंगे, कि टीवी पत्रकार रोहित सरदाना हर महीने कितना कमाते थे, तो चलिए जानते है।
इतने रुपये महीना कमाते (Earn) थे TV Journalist Rohit Sardana
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि टीवी पत्रकार रोहित सरदाना हर महीने 8 लाख रुपये की तनख्वा (salary) लेते थे, और इनका सालाना पैकिज करीब 1 करोड़ रुपये (1 crore rupees) का था।
अपने परिवार के लिए इतनी सम्पति छोड़ गए है टीवी पत्रकार रोहित सरदाना
दोस्तों खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक रोहित सरदाना (Rohit Sardana) अपने परिवार के लिए लगभग 8 करोड़ की कुल सम्पति (Total Wealth) छोड़ गए है।
0 Comments