![]() |
Wine - शराब |
UP News : दोस्तों उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पिछले आठ दिनों से लगातार और उससे पहले शनिवार, रविवार को बंद रहने वाली शराब की दुकानें मंगलवार यानी आज से खुल जाएंगी। आबकारी निरीक्षकों द्वारा सभी अनुज्ञापियों को व्हाट्सएप (WhatsApp) कर संदेश भेजा गया है, कि मंगलवार यानी आज से समस्त थोक व फुटकर आबकारी अनुज्ञापन (बार को छोड़कर) सुबह 10 से शाम 7 बजे तक कोविड प्रोटोकॉल (COVID protocol) का पालन करते हुए खोले जा सकेंगे।
दोस्तों सभी शराब की दुकानों पर विक्रेताओं द्वारा मास्क अनिवार्य रूप से पहना जाएगा, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए मदिरा विक्रय की जाएगी। प्रत्येक अनुज्ञापन पर सैनिटाइजर की उपलब्धता अनिवार्य होगी। लाइसेंसधारकों को भेजे गए संदेश में साप किया गया है, कि मॉडल शॉप और देशी मदिरा दुकानों की कैंटीन फिलहाल संचालित नहीं की जाएंगी, और आगरा लिकर एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल दुबे का कहना है, कि शराब विक्रेताओं ने प्रशासन के माध्यम से शासन को प्रत्यावेदन भेजा है, कि जितनी अवधि में दुकानें बंद रही हैं, उस दौरान की फीस माफ की जाए।
कोविड सेस लगाए जाने से दाम बढ़ने की बात का किया खंडन
दोस्तों बीच में इंटरनेट मीडिया पर शराब पर "कोविड सेस" लगाए जाने से दाम बढ़ने की बात का भी उन्होंने खंडन किया। उन्होंने कहा कि शासन ने केवल 90 मि.ली. के नए पैक पर ये शुल्क लगाया है। अन्य पर पुरानी ही दरें लागू रहेंगी।
News Source : jagran.com
0 Comments